Geo-Tagging Reference Number

In order to use any of the services of the Shram Sewa Portal, You need to compulsorily get a "Reference Number" and complete the geo-tagging process. To get your "Reference Number", Please install the mobile app by scanning the QR code given below.

श्रम सेवा पोर्टल की किसी भी सेवा का उपयोग करने के लिए, आपको अनिवार्य रूप से एक "Reference Number" प्राप्त करना होगा और जियो-टैगिंग प्रक्रिया पूरी करनी होगी। अपना "Reference Number" प्राप्त करने के लिए, कृपया नीचे दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके मोबाइल एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।

श्रम सेवा पोर्टल पर संस्थानों द्वारा पंजियनों अथवा अनुज्ञप्तियों के आवेदन भरे जाने के पूर्व एक बार सिटीजन लॉगिन पर जाकर प्रोफाइल बनाने संबंधी प्रक्रिया अनिवार्य रूप से पूर्ण करना होगी।

मध्यप्रदेश श्रम कल्याण मंडल

श्रमायुक्त संगठन मध्य प्रदेश औद्योगिक संबंध अधिनियम, 1960, की धारा 3 और 6 में प्रावधान है कि राज्य शासन प्रदेश के लिये एक श्रमायुक्त नियुक्त करेगा तथा उनकी सहायता के लिए आवश्यक संख्या में अपर श्रमायुक्त, उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, श्रम पदाधिकारी, आदि |

श्रमायुक्त संगठन

मध्य प्रदेश औद्योगिक संबंध अधिनियम, 1960, की धारा 3 और 6 में प्रावधान है कि राज्य शासन प्रदेश के लिये एक श्रमायुक्त नियुक्त करेगा तथा उनकी सहायता के लिए आवश्यक संख्या में अपर श्रमायुक्त, उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, श्रम पदाधिकारी, आदि नियुक्त करेगा। तद्नुसार प्रदेश में श्रमायुक्त संगठन कार्यरत है। राज्य शासन ने श्रमायुक्त को उक्त अधिनियम की धारा 4 के अंतर्गत ‘‘मुख्य संराधक’’ भी नियुक्त किया है। श्रमायुक्त संगठन का मुख्यालय इंदौर में है |

आवेदन संख्या / लाइसेंस नंबर


speaker refresh help

पता :
श्रम आयुक्त, मध्य प्रदेश शासन, 518 न्यू मोती बंगला एमजी रोड इंदौर, मध्य प्रदेश- 452001

दूरभाष क्रमांक :
0731-2544264

तकनीकी सहायता :
0755 - 6720200

आधिकारिक वेबसाइट :
https://labour.mponline.gov.in

ईमेल आईडी :
lcmpit[at]mp[dot]gov[dot]in